फरीदाबाद:लोगों के लिए दहशत का पर्याय बने हथौड़ों से हाथ-पैर तोड़कर उसका वीडियो वायरल करने वाले फ्रैक्चर गैंग के सरगना को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी फरीदाबाद और उसके आस-पास के इलाकों में अपना वर्चस्व कायम करने की नीयत से पहले अपने साथ रंजिश रखने वाले युवकों के हथौड़ों से हाथ पैर तोड़ते थे. फिर लोगों के दिलों में दहशत भरने के लिए वो वीडियो वायरल करते थे.
गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
इससे पहले पुलिस फ्रैक्चर गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. अभी फ्रैक्चर गैंग का एक और सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस जल्दी ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है.