फरीदाबाद: हाल ही में मिले नर कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है.
नरकंकाल की गुत्थी सुलझी, 2 साल पहले प्रेमी से कहकर पत्नी ने कराई थी हत्या - etv bharat
पुलिस ने हाल ही में प्रसिद्ध प्रसून मंदिर से नरकंकाल बरामद किया था. जिसकी गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने किया था नर कंकाल बरामद
हाल ही में पुलिस को सूरजकुंज के प्रसून मंदिर के पास नर कंकाल बरामद हुआ था. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि जिसका कंकाल मिला है उस शख्स का नाम मंटू है और उसकी 2 साल पहले हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शक के आधार पर लखन पाल नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया. पुलिस के आगे लखन पाल ने अपना गुनाह कुबूल लिया.
प्रेमी से करवाई पति की हत्या
लखन पाल ने बताया कि वो मंटू की पत्नी से प्यार करता था और उसने मंटू की पत्नी के कहने पर मंटू की हत्या की. फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में मंटू की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.