हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - हरियाणा ताजा समाचार

फरीदाबाद से दो अलग-अलग जगहों से क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Police arrested accused in faridabad) किया है. आरोपियों के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ है.

अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Police arrested the accused in Haryana

By

Published : Jun 8, 2022, 7:13 PM IST

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर योगवेन्द्र की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Police arrested accused in faridabad) किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गजेंद्र है. आरोपी फरीदाबाद के पल्ला में किराए पर रहता है.

आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम में गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पल्ला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी की तलाशी लेने पर देसी कट्टा बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि इटावा में उसकी किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात हुई जिससे उसने 3500 रुपए में कट्टा खरीद लिया था. फिलहाल, पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद में ही एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश फरीदाबाद के गांव बुढेना का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को थाना खेड़ी पुल क्षेत्र अमोलिक चौक से गिरफ्तार किया है.

आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी के खिलाफ संबंधित खेड़ी पुल थाना में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने किसी दोस्त से 40,000 में शौक के लिए पिस्टल को खरीदा था. बता दें कि आरोपी हत्या और हत्या की कोशिश के मुकदमे में पहले भी जेल जा चुका है. फिलहाल, आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी के दोस्त की पुलिस तलाश कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details