फरीदाबाद: पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 5 आरोपियों को धर दबोचा है जिनके पास से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं.
इस मामले में आयुक्त ओपी सिंह ने बताया कि जिले में नशा तस्करी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान में जिले की पुलिस टीम आए दिन नशा तस्करों पर गुप्त सूत्रों की मदद से पकड़ने में लगी हुई है. उन्होंने बताया की इसी क्रम में जिले की क्राइम ब्रांच ने बीते एक दिन में 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच ने सेक्टर 65 में 3 किलो 100 ग्राम गांजा पत्ती सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो बल्लभगढ़ की कलंदर कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं दो आरोपियों को डीएलएफ इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से 490 ग्राम गांजा, 10 खाली प्लास्टिक की पुड़िया और 1500 रुपये नगद बरामद किए हैं.
ये भी पढ़िए:यमुनानगर पुलिस ने 5 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार
अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर 85 से गिरफ्तार किया है जिनके पास से 302 ग्राम स्मैक, 605 ग्राम गांजा और 48,220 रुपये नगद बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों पर पहले भी नशा तस्करी के आरोप में कई मामले दर्ज हो चुकें हैं और अब इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.