फरीदाबादःधौज पुलिस ने ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो नकली तंबाकू और पान मसाला (Fake pan masala recovered in Faridabad) को ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग कर बेचता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग गांव नेकपुर में आलोक तंबाकू के नाम से पुड़िया बेचे रहे हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में गांव नेकपूर में बताई गई जगह पर रेड की तो वहां पर 3 लोग उन्हें ब्रांडेड पैकिंग (branded packaging) करते मिले.
जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नकली तंबाकू को पैंकिग कर नोएडा और फरीदाबाद में बेचते थे. इनके पास पाउच पैक करने वाली तीन मशीनें भी मिली हैं. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से 2 उत्तर प्रदेश (Agra in Uttar Pradesh) के ज़िले आगरा के रहने वाले हैं. आरोपी राहुल आगरा की जमुना गली और पप्पू गांव ननौता का रहने वाला है. तीसरा आरोपी जितेंद्र डबुआ कॉलोनी गाजीपुर रोड का ही रहने वाला है.