फरीदाबाद:स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. 15 अगस्त के मद्देनजर बाजार में रेहड़ी और पटरी पर दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों की पुलिस वेरीफिकेशन की जाएगी.
पटरी पर दुकान लगाने वालों की होगी वेरीफिकेशन
बल्लभगढ़ के बाजार में सैकड़ों की संख्या में रेहड़ी और पटरी पर अपनी दुकान लगाने वाले लोग हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यहां क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और वहीं दूसरी तरफ 15 अगस्त भी नजदीक आ रहा है.