फरीदाबाद:7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी इसका उद्घाटन वर्चुअल रूप से करेंगे. जिसको लेकर फरीदाबाद जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वहां पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया.
फरीदाबाद जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाने वाले इस प्लांट के शुरू हो जाने के बाद फरीदाबाद के बीके अस्पताल की कैपेसिटी 1200 लीटर प्रति मिनट हो जाएगी. अस्पताल के पास 200 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट पहले से ही मौजूद है. उन्होंने कहा कि इस प्लांट की खासियत ये होगी कि जब अस्पताल में ऑक्सीजन का कोटा पूरा हो जाएगा उसके बाद इस प्लांट से सिलेंडर रिफिल किए जा सकेंगे और इसका फायदा सीधे तौर पर दूसरे अस्पतालों को भी होगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना दूसरी लहर में जिस तरह से लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा, उसको लेकर सरकार के पहले से ही आदेश थे कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए जरूरी काम किए जाएं और उसी के तहत एनएचपीसी के सीएसआर फंड से इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है.