फरीदाबाद:शाहजहांपुर और इसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को आयुष हेल्थ सेंटर की सुविधा अपने घर के नजदीक ही मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में 10 अलग-अलग जिलों में वैलनेस सेंटर का शुभारंभ किया है.
जिसमें से फरीदाबाद के शाहजहांपुर गांव में भी एक वैलनेस सेंटर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सेंटर को अपग्रेड करके नई सुविधाएं दी गई हैं. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस सेवा के शुरू होने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों का धन्यवाद किया है.
पीएम मोदी ने फरीदाबाद में किया 'आयुष वैलनेस सेंटर' का उद्घाटन, देखेंं वीडियो 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान' की सफलता के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार हरियाणा का चयन 'राष्ट्रीय आयुष मिशन' और 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत 'स्वास्थ्य एवं वैलनेस केंद्र' की शुरुआत करने के लिए हरियाणा का चयन किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल लिंक के जरिए 10 हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों की शुरुआत की. आपको बता दें कि पूरे देश में 12500 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तीन चरणों में खोले जाएंगे.