फरीदाबाद: मौसमी बदलाव के साथ लोगों में बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है. जिनमें सबसे ज्यादा खतरा डेंगू का होता है. डेंगू होने पर अमूमन देखने को मिलता है कि अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग जाती है. समय पर प्लेटलेट्स नहीं चढ़ने की वजह से कई मरीजों को बीमारी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब फरीदाबाद के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में अब डेंगू प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन उपलब्ध हो (Platelets separator machine in Faridabad) गई है. जिससे डेंगू मरीजों को अब प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में (Badshah Khan Civil Hospital Faridabad) अब प्लेटलेट्स सेपरेटर मशीन उपलब्ध करा दी गई है. जिसके बारे में सिविल सर्जन डॉ. विनय गुप्ता ने बताया कि यह मशीन एस्कॉर्ट कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत सरकारी अस्पताल को डोनेट की गई है. जिससे मरीजों का काफी भला होगा. क्योंकि बीके अस्पताल में यह मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण पहले प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए मरीजों को इधर-उधर जाना पड़ता था. डेंगू के मरीजों को गंभीर अवस्था में आने के बाद जिनमें प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है, उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए दूसरे अस्पतालों का रुख करना पड़ता था या फिर ऐसी अवस्था में प्लेटलेट्स किसी दूसरे अस्पताल से मंगाना पड़ता था और इसी बीच कई बार मरीज की हालत और ज्यादा बिगड़ जाती थी.