कुत्ते के हमले में युवक का एक पैर बुरी तरह जख्मी फरीदाबाद: प्रतिबंध के बावजूद पाले गए पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक युवक को काट लिया. कुत्ते के काटने से युवक घायल हो गया. वहीं घायल युवक को बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक ने कहा कि मामले की सूचना पुलिस से करेगा. दरअसल, बताया जा रहा है कि बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी के रहने वाले पदम सिंह को बल्लभगढ़ से सटे सेक्टर-57 में एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने अपना शिकार बन लिया.
पिटबुल नस्ल के कुत्ते के हमले में युवक का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद घायल युवक को बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार दे दिया है. साथ ही साथ कुत्ते के काटे जाने पर लगाया जाना वाला रेबीज का इंजेक्शन भी घायल युवक को दे दिया गया है. इसके अलावा डॉक्टरों द्वारा घायल युवक की एमएलआर भी तैयार कर दी गई है.
घायल युवक ने बताया कि वह सेक्टर-57 में दूध लेने गया था. इसी दौरान पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. युवक ने बताया कि वह काफी देर तक पिटबुल नस्ल के कुत्ते से जूझता रहा. जिसके बाद उन्होंने जब कुत्ते के मालिक से शिकायत की तो वह उल्टा उन्हीं से विवाद करने लगा. इसके अलावा मामले में अधिक जानकारी देते हुए अस्पताल के डॉ. रवि लांबा ने बताया कि इस तरह के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-Pitbull Dog Attack: करनाल में पिटबुल के हमले में बच्ची घायल, सरकार के नियमों का उड़ रहा मजाक
बावजूद इसके लोग इस नस्ल के कुत्ते पालते हैं जोकि गलत है, औ इन पर कार्रवाई होनी चाहिए. गौरतलब है कि पिटबुल कुत्ते ने यूपी में एक महिला पर हमला किया था जिसमें महिला की मौत हो गई थी. उसके बाद एक कुत्ते को लेकर कई तरह के कारण बने लेकिन उसके बावजूद भी पिटबुल डॉग को पालने वाले लोग इन कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जिसकी वजह से आए दिन किसी न किसी के साथ हादसे होते रहते हैं