फरीदाबाद:कोरोना की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आ सकती है. ऐसे में देश में तेजी से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. हरियाणा में भी सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन (corona vaccine) लगाई जा सके. वैक्सीनेशन के दौरान गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है क्योंकि गर्भवती महिला के साथ-साथ उसके गर्भ में पलने वाले बच्चे को भी कोरोना से सुरक्षित करना होता है.
इसी को लेकर फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने एक अच्छी पहल करते हुए पिंक बूथ की शुरुआत की है. ये बूथ अलग से गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए हैं. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए यहां पर महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है. अस्पताल में आने वाली कोई भी गर्भवती महिला यहां पर बिना लाइन में लगे अपना वैक्सीनेशन करा सकेगी.
वैक्सीन के लिए गर्भवती महिलाओं को नहीं लगना पड़ेगा लाइन में, पिंक बूथ शुरू ये भी पढ़ें-अब दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए नहीं काटने पड़ेंगे सिविल अस्पताल के चक्कर, सरकार ने लिया ये फैसला
स्वास्थ्य विभाग की एसएमओ डॉक्टर ज्योति ने बताया कि यहां पर आने और जाने का रास्ता बिल्कुल अलग है. यहां पर केवल गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा और उनके स्वास्थ्य संबंधित दूसरी सुविधाएं भी उनको यहां पर मुहैया होगी. इस बूथ को शुरू करने का सबसे बड़ा मकसद यही है कि गर्भवती महिलाओं को बिना किसी परेशानी के वैक्सीन मिल सके.
बता दें कि हरियाणा की कुल जनसंख्या 2.54 करोड़ है, जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली या फिर दोनों वैक्सीन की डोज लग चुकी है. अगर जिलेवार बात करें तो वैक्सीनेशन में सबसे आगे गुरुग्राम है. यहां अबतक 16,59,782 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन नूंह जिले में हुआ है. यहां अब तक 1,33,612 लोगों को ही वैक्सीन लगी है. वहीं फरीदाबाद जिला वैक्सीनेशन के मामले में राज्य में दूसरे नंबर पर है यहां 10,60,523 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-अब इस महीने तक मिलेगा कोरोना काल में मिलने वाला मुफ्त राशन, यहां लीजिए पूरी जानकारी