फरीदाबाद :दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में आवारा पशु और शहर में पड़ा कूड़ा आम लोगों के लिए रोजाना परेशानियों का कारण बनता जा रहा है. आलम यह है कि फरीदाबाद आवारा पशुओं (Stray Animals In Faridabad) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. इन पशुओं को उठाने के लिए नगर निगम की ओर से कोई गाड़ी नहीं है. न ही आवारा पशुओं को रखने के लिए गौशाला में कोई जगह है. इसी कारण फरीदाबाद में पशुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ये आवारा जानवर कभी सड़क हादसों का कारण बनते हैं तो कभी खुद किसी को मौत के घाट उतार देते हैं.
फरीदाबाद में आवारा पशु (Stray Animal In Faridabd) या तो सड़क किनारे बैठ जाते हैं या सड़कों के बीचो-बीच अपनी ही मस्ती में घूमते रहते हैं. इसकी वजह से आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं ये आवारा पशु अनेकों बार सड़क हादसों का कारण भी बनते हैं. खुले आसमान के नीचे सड़क पर पड़ा कूड़ा परेशानी के साथ प्रदूषण भी बढ़ाता है. इस मामले में नगरवासियों का आरोप है कि अनेकों बार निगम प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती.