फरीदाबाद: पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन (Haryana Petroleum Dealers Association) द्वारा अपनी चार मुख्य मांगों को लेकर 24 घंटे के लिए राज्यव्यापी हड़ताल किया (Petrol Pumps dealer Strike) है. यह हड़ताल सोमवार सुबह 6:00 बजे से शुरू हो चुकी है. यह हड़ताल मंगलवार सुबह ही खत्म होगी. इस हड़ताल में सरकारी पेट्रोल पंप के अलावा सभी निजी पंप भी पूरी तरह से बंद दिखाई दिए.
रोजाना की तरह पेट्रोल पंप कर्मचारी तो पेट्रोल पंप पर आए लेकिन किसी वाहन को तेल नहीं दिया गया. केवल आपातकालीन वाहनों को ही पेट्रोल पंप से तेल मिल रहा है. ऐसे में बहुत सारे वाहन चालकों को बिना तेल लिए ही वापस लौटना पड़ा है. पेट्रोल पंप डीलर का कहना है कि विदेशों से आने वाले बायोडीजल से उन्हें आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ रहा है. पिछले 4 साल से कमीशन ना बढ़ने की वजह से नुकसान हो रहा है.