फरीदाबाद:NIT राहुल कॉलोनी में व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलोनी के ही रहने वाले महेंद्र ने अमर सिंह नाम के व्यक्ति को सीने में ईंट मार दी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक की बेटी ने बताया कि उसका पति महेंद्र की दुकान पर काम करता था. लेकिन उसका पति पिछले एक महीने से गायब है. इसी के चलते अमर सिंह अपने दामाद के बारे में पूछने के लिए महेंद्र के घर गया. इस दौरान दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई.
जिससे गुस्साए महेंद्र ने अमर सिंह को पीटना शुरू कर दिया. कुछ देर बार महेंद्र 4 से 5 लोगों के साथ घर के बाहर खड़ा हो गया और गालियां देने लग गया. जिसके बाद अमर सिंह ने जैसे ही गेट बंद करने की कोशिश की तो महेंद्र ने पत्थर उठाकर अमर सिंह के सीने पर मार दिया. जिसके बाद अमर सिंह बुरी तरह से घायल हो गया. परिजन अमर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान अमर सिंह की मौत हो गई.
मृतक अमर सिंह के परिवार ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक की बेटी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि जब वो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने गए तो, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. उन्होंने कहा कि हम बार-बार रिपोर्ट लिखाने के लिए गुहार लगाते रहे. लेकिन पुलिस ने उनकी एक ना सुनी. अमर सिंह की बेटी ने कहा कि पापा की मौत होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.