फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक नहर में डूबते व्यक्ति को बचाने के लिए छलांग लगा देता है. दरअसल यह वीडियो फरीदाबाद में आगरा नहर का है. जिसमें एक युवक को डूबता हुआ देख पास के ही गांव मुजेडी में रहने वाले एक युवक राजेश ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए नहर में छलांग लगा दी और युवक को नहर से बाहर निकाल लाया.
क्या है मामला?
फरीदाबाद सेक्टर 3 तिगांव पुल के ऊपर से तिगांव का ही रहने वाला एक परिवार गुजर रहा था. पुलिस के मुताबिक युवक हाथ धोने के लिए नहर में उतरा और फिसल गया. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने मामला कुछ और बताया है.
फरीदाबाद-आगरा नहर में व्यक्ति को डूबता देख युवक ने लगाई छलांग प्रत्यक्षदर्शी समाजसेवी अमित बंसल ने बताया कि युवक आत्महत्या करने के लिए नहर में छलांग लगाई थी. जिसके बाद समाजसेवी अमित बंसल ने मुजेडी गांव के तैराक युवक राजेश को मदद के लिए बुलाया. जिसके बाद राजेश नहर में कूदकर डूब रहे युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक युवक की जान चली गई थी.
इसे भी पढ़ें:गोहाना: मास्क ना पहनने और थूकने पर नागरिक अस्पताल में लगेगा 500 रुपये का जुर्माना