फरीदाबाद: गर्मियां शुरू नहीं हुई की जिले में पानी की किल्लत आ गई. बस्तियों से लेकर पॉश इलाकों में लोग पानी की कमी से परेशान हैं और लोगों की इस परेशानी का फायदा विपक्षी पार्टी उठा रही है. चुनावी मौसम में विपक्ष इस बात का मुद्दा उठा रहा है.
विपक्षी पार्टियों ने पानी की किल्लत को बनाया मुद्दा, लोगों के साथ मिलकर किया प्रदर्शन - faridabad
जिले के सलम क्षेत्र की बस्तियों में गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू हो गई. जिसके बाद लोग सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए
सिर पर मटका रख प्रदर्शन करते लोग
सिर पर मटका रखकर किया प्रदर्शन
जिसे लेकर कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक लोगों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ घेराबंदी कर दी और सिर पर मटका रख प्रदर्शन किया.
क्लिक कर देखें वीडियो
'बीजेपी को जनता सिखाएगी सबक'
इस पूरे मुद्दे पर बोलते हुए बलजीत कौशिक ने कहा कि बीजेपी सरकार बिल्कुल फेल है और आने वाले समय में जनता उनको सबक सिखाएगी.