हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः फरीदाबाद के इस गांव में हो रही सीसीटीवी से निगरानी - faridabad news

फरीदाबाद के चंदावली गांव में लॉकडाउन को लेकर सीसीटीवी लगाए गए हैं. कंट्रोल रूम से खुद गांव के लोग ही आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं.

People put CCTV in Chandavali village of Faridabad regarding LOCKDOWN
People put CCTV in Chandavali village of Faridabad regarding LOCKDOWN

By

Published : Apr 8, 2020, 7:31 PM IST

फरीदाबाद: लॉकडाउन के पालन करवाने के लिए फरीदाबाद के चंदावली गांव में सीसीटीव से नजर रखी जा रही है. कंट्रोल रूम के जरिए गांव में नजर रखी जा रही हैं. लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है.

बता दें कि गांव के ही लोगों 112 सीसीटीवी के जरिए कंट्रोल रूम से गांव में नजर बनाए हुए हैं. कंट्रोल रूम में ज्यादा भीड़ ना हो इसका भी ध्यान रखा जाता है और अगर सीसीटीवी में गांव के किसी इलाके में ज्यादा लोग खड़े दिखाई देते हैं तो उनको वहां जाकर समझाया जा रहा है.

LOCKDOWN को लेकर फरीदाबाद के चंदावली गांव में लोगों ने लगाए सीसीटीवी, देखें वीडियो

ये भी जानें- भिवानी में सरसों के लिए 8 और गेहूं खरीद के लिए 11 मंडी निर्धारित

बता दें कि सीसीटीवी के जरीए ये भी नजर रखी जा रही है कि गांव में कोई बाहरी संदिग्ध प्रवेश तो नहीं कर रहा. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से जमातियों के कारण फरीदाबाद और पलवल में पॉजिटिव केस के मामले बढ़े हैं, उसको लेकर गांव के लोग सतर्क हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details