हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, आमरण अनशन की धमकी - विधायक राजदीप फौगाट

दादरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर विधायक राजदीप के अगुवाई में कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अंडरपास के कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की.

रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 1, 2019, 5:23 PM IST

चरखी दादरी: दादरी रेलवे स्टेशन के पास बंद पड़े सीसीआई फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. जिसको लेकर कुछ क्षेत्रीय लोगों ने विधायक राजदीप फौगाट के अगुवाई में काले झंडों के साथ रेलवे ट्रैक को बाधित करने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन लोगों को रोकने का प्रयास किया. जिस पर जमकर हंगामा हुआ.

रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

बाद में प्रदर्शन कर रहे लोग रेलवे स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गए. दिनभर चले घटनाक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया. अब सीटीएम ने लोगों को सात दिन में निर्माण कार्य शुरू करवाने का लिखित आश्वासन दिया है.

वहीं लोगों ने कहा कि अगर कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे रेलवे ट्रैक को जाम कर देंगे. बता दें कि जैसे ही विधायक राजदीप के साथ स्थानीय नागरिक रेलवे ट्रैक को जाम करने आए तो पुलिस ने उनको बीच रास्ते में ही रोक दिया.

हालांकि इस दौरान उनकी पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई. बाद में विधायक रेलवे स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गए और लोगों के साथ रोष जताया. काफी देर बाद नगराधीश जितेंद्र अहलावत बातचीत के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़ें: चार साल में रेलवे ने तत्काल टिकटों से 25 हजार-करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की : RTI

उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से बातचीत हो गई है. रेलवे अंडरपास का अधूरा निर्माण कार्य एक सप्ताह में शुरू करवा दिया जाएगा. वहीं विधायक राजदीप फौगाट ने कहा कि हम अपनी जायज मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे. सरकार द्वारा घोषणा के बाद भी कार्य शुरू नहीं करवाया. अगर तय समय में निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तो फिर से रेलवे ट्रैक जाम करेंगे और आमरण अनशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details