फरीदाबाद: नेशनल हाईवे स्थित रेलवे ओवरब्रिज के साथ दीवार लगाने को लेकर सैकड़ों लोग ने बुधवार को रेलवे ट्रैक (People Protest on railway track in Faridabad) पर प्रदर्शन किया. लोगों ने सरकार अंडरपास से बनवाने की मांग की. 2016 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कॉलोनियों में रहने वाले हजारों परिवारों के लिए रेलवे ट्रैक के साथ लगी दीवार का समाधान करने का आश्वासन दिया था.
बल्लवगढ़ में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ट्रैक पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रहवासियों ने बताया कि कॉलोनियों से लगती रेलवे लाइन पार करने के लिए लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है, आये दिन रेलवे ट्रैक पर करते समय लोग हादसो का शिकार हो रहे है. लोगों ने बताया कि वर्ष 2016 में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इन कॉलोनियों में रहने वाले हजारों परिवारों के लिए रेलवे ट्रैक के साथ लगी दीवार का समाधान करने का आश्वासन दिया था. लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है.