हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति का धरना जारी, दिल्ली वडोदरा हाईवे पर कट लगाने की मांग - चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति

फरीदाबाद में दिल्ली वडोदरा हाईवे (delhi vadodara highway in faridabad) का निर्माण जारी है. चंदावली गांव के लोग गांव के कट पर पुल ना बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

people protest chandavali village faridabad
people protest chandavali village faridabad

By

Published : Dec 6, 2022, 7:19 PM IST

फरीदाबाद: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया फरीदाबाद में दिल्ली वडोदरा हाईवे (delhi vadodara highway in faridabad) का निर्माण कर रही है. चंदावली गांव के लोग गांव के कट पर पुल ना बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव के कट पर पुल बन गया तो वो शहर से कट जाएंगे. इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति बनाई है. जो आठ दिनों से धरना कर रही है.

संघर्ष समिति (chandawali flyover sangharsh samiti) अपनी मांग को लेकर पंचायत का आयोजन कर रही है. जिसमें आगामी रणनीति बनाई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी बात सुनने के लिए नहीं आया है. इसलिए आंदोलन को तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्षों से वो इस रास्ते का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. ऐसे में यदि उन्हें रास्ता नहीं बना कर दिया गया, तो उन्हें बहुत लंबी दूरी तय करके निकलना पड़ेगा.

फरीदाबाद में चंदावली फ्लाईओवर संघर्ष समिति का धरना जारी, दिल्ली वडोदरा हाईवे पर कट लगाने की मांग

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में लापरवाही, कंस्ट्रक्शन कंपनी गंभीर आरोप

जिससे कई गांवों के लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. विधायक शारदा राठौर ने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार के नुमाइंदों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही और यदि ऐसा ही चलता रहा तो आंदोलन को तेज किया जाएगा. वहीं पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि इस समस्या को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी माना है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी को समस्या का समाधान नियमों के अनुसार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी पंचायत चल रही है और आगे फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details