फरीदाबाद: प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर की सरकार विकास के चाहे कितने ही दावे कर ले, लेकिन जमीनी सच्चाई से मुंह नहीं छिपा सकते. चुनाव में कुछ समय बचा है और बीजेपी विकास के नाम पर एक बार फिर वोट मांग रही है. लेकिन विकास का जमीनी हाल कुछ और ही दिखाई पड़ता है. बता दें कि सेक्टर 22 की जनता इन दिनों सड़कों की हालत को लेकर खासा परेशान है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर 22 में विकास कार्यों के चलते पिछले 3 साल से सभी सड़कें कच्ची पड़ी हुई है. असल में इस सेक्टर के हर गली हर सड़क पर खुदाई करके पानी और सीवर की लाइन डाली गई थी. लेकिन उसके बाद से अभी तक सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों की माने तो यहां के लोग सुबह की सैर करने के लिए भी जाते हैं तो उनको स्वस्थ होने की बजाय बीमार होना पड़ रहा है.