हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: विकास की खुलती पोल! पिछले तीन सालों से कच्ची पड़ी हैं सड़कें - haryana govt

प्रदेश की बीजेपी सरकार जहां विकास के अनेक दावे कर चुनाव में वोट मांग रही है. वहीं फरीदाबाद के सेक्टर 22 में लोगों की सड़कों को लेकर परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

सड़कों की खराब हालत से परेशान लोग

By

Published : Apr 15, 2019, 12:12 PM IST

फरीदाबाद: प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर की सरकार विकास के चाहे कितने ही दावे कर ले, लेकिन जमीनी सच्चाई से मुंह नहीं छिपा सकते. चुनाव में कुछ समय बचा है और बीजेपी विकास के नाम पर एक बार फिर वोट मांग रही है. लेकिन विकास का जमीनी हाल कुछ और ही दिखाई पड़ता है. बता दें कि सेक्टर 22 की जनता इन दिनों सड़कों की हालत को लेकर खासा परेशान है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सेक्टर 22 में विकास कार्यों के चलते पिछले 3 साल से सभी सड़कें कच्ची पड़ी हुई है. असल में इस सेक्टर के हर गली हर सड़क पर खुदाई करके पानी और सीवर की लाइन डाली गई थी. लेकिन उसके बाद से अभी तक सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों की माने तो यहां के लोग सुबह की सैर करने के लिए भी जाते हैं तो उनको स्वस्थ होने की बजाय बीमार होना पड़ रहा है.

सड़कों की खराब हालत से परेशान लोग

लोगों को हो रही इस परेशानी को लेकर स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि यहां पर पहले लोगों को पानी निकासी के लिए परेशानी होती थी. थोड़ी सी बरसात में ही पानी घरों में घुस जाता था. गंदगी का आलम बना हुआ था. उन्होंने यहां पर पानी की लाइन और सीवर की लाइन लगभग 18 करोड़ की लागत से डलवाई है.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह धैर्य बनाकर रखें और आगामी 3 महीने के अंदर बरसात होने से पहले लोगों को सड़क बनाकर दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में लोग यहां पर गंदगी में रहने को मजबूर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details