फरीदाबाद: शहर के सेक्टर-3 के निवासी हाई टेंशन तारों से परेशान है. यहां के लोग ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार की समस्या से परेशान है. ये समस्या पिछले कई सालों से हैं. लोग लटकी हुई तारों के मौत के साये में रहने को मजबूर है.
बता दें कि अपनी इस समस्या को लेकर सेक्टर-3 के निवासियों ने विधुत प्रसारण निगम के अधिक्षण अभियंता के कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. ये प्रर्दशन हाईटेंशन लाइन की तारों को हटवाने के लिए किया गया था. हाल ही में हुई बारिश के चलते कई मकानों में आए तेज करंट से लाखों रुपये की विद्युत उपकरण खराब हो गये थे.
हाईवोल्टेज तार बनी लोगों के गले की फांस, देखें वीडियो इतना ही नहीं इस हाईटेंशन तारों की वजह से 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण यानि हुडा ने लाइन शिफ्ट करने का सारा खर्च उठाने की अंडरटेकिंग दी थी, जिसके बावजूद ये लोग एसई एस्टीमेट बना कर उच्च अधिकारियों को स्वीकृति के लिए नहीं भेज रहे हैं. अधिकारियों की मनमर्जी और लापरवाही का खामियाजा आम नागरिक भुगत रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा को लेकर हरियाणा-यूपी बॉर्डर सील, पानीपत में अधिकारियों की हुई बैठक
पानी सर से ऊपर जाने के बाद लोगों ने फैसला लिया है कि जब तक हाईटेंशन तारों को नहीं हटाया जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही 6 लोगों की मौत और भारी नुकसान को लेकर विधुत प्रसारण निगम के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवायेंगे.