फरीदाबाद: कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन का समय 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद लघु सचिवालय सेक्टर 12 में गाड़ियों का मूवमेंट पास बनवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है, क्योंकि लोगों को उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन में कुछ ढील दी जाएगी. जिससे वो दूसरी जगह पर फंसे अपने परिवार के सदस्यों को लेकर आ सकेंगे और अपना जरूरी काम भी निपटा सकेंगे.
लघु सचिवालय में मूवमेंट बनाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. किसी को अपनी फैमिली को दूसरी जगह से घर पर लाना है तो किसी को जरूरी काम के लिए दूसरे स्थान पर जाना है. मूवमेंट बनाने आए लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.