हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोग, कैमरा देखकर मुंह पर लपेटा कपड़ा - फरीदाबाद कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में भी लोग कोरोना नियमों की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. बाजारों में ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार भी कोरोना से बचने के लिए सावधानी नहीं बरत रहे हैं.

people-are-violating-the-corona-rules-in-faridabad
फरीदाबाद में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोग

By

Published : Apr 18, 2021, 10:10 AM IST

फरीदाबाद:जिले में कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही का मामला सामने आया है. बता दें कि बाजारों में ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार भी कोरोना से बचने के लिए सावधानी नहीं बरत रहे हैं.

बता दें कि कोरोना का खौफनाक प्रकोप चल रहा है. ऐसे में भी फरीदाबाद के लोग कोरोना से बेखौफ नजर आ रहे हैं. फरीदाबाद के बाजारों की बात करें तो कुछ लोगों को छोड़कर ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. फरीदाबाद में ग्राहक और दुकानदार भी कोरोना से बचने के लिए सावधानी नहीं बरत रहे हैं.

फरीदाबाद में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोग

बता दें कि कोरोना के लगातार आ रहे मामलों के बाद भी फरीदाबाद के लोगों की लापरवाही स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. बता दें कि कई लोग मीडिया के कैमरे को देखकर मुंह पर कपड़ा लपेटते नजर आए. ऐसे लोगों से मास्क ना लगाने की वजह पूछी गई तो वह बहानेबाजी करते हुए नजर आए. ऐसे में फरीदाबाद प्रशासन को कोरोना पर रोक लगाने के लिए सख्ती से पेश आना होगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन से बचना है तो खानपान में करें बदलाव, इन सब्जियों को खाने से बढ़ती है इम्युनिटी

आपको बता दें कि फरीदाबाद में हर रोज लगभग 900 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वहीं मौतों का आंकड़ा भी उछाल मार रहा है. हालांकि शहर के कई हिस्सों में पुलिस मास्क को लेकर चालान भी काट रही है.

ये भी पढ़ें:झज्जर: कोरोना नियमों को ताक पर रखकर बेरी मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details