हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से 7 KM दूर है राहत शिविर, कहां सोया है प्रशासन? - यमुना का जलस्तर बढ़ा

फरीदाबाद की बसंतपुर कॉलोनी के लोग इस समय काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. पूरी कॉलोनी जलमग्न हो चुकी है. वहीं इसी बीच प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से कई दूर जाकर राहत शिविर बनाया है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से 7 किमी दूर है राहत शिविर

By

Published : Aug 21, 2019, 8:22 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के कई जिले इस समय बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं. नदियों के साथ लगते इलाकों में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. प्रशासन ने भी नदियों के साथ बसी बस्तियों को खाली करवाना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ अब ये भी खबरें आने लगी हैं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तक प्रशासन पहुंच ही नहीं पा रहा है.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से 7 किमी दूर है राहत शिविर, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

फरीदाबाद बॉर्डर पर बसी बसंतपुर कॉलोनी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कॉलोनी के लोग घुटनों और कमर तक पहुंच गए पानी में चलकर राहत शिविरों को ढूंढ रहे हैं.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से 7 किमी दूर है राहत शिविर
लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा जो राहत शिविर बनाया गया है. वो वहां से 7 किलोमीटर दूर है और वहां तक उनको ले जाने के लिए प्रशासन की तरफ से किसी तरह के कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस उन्हें पशुओं की तरह कॉलोनियों से निकाल रही है. उनकी किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है.

हजारों लोग कर चुके हैं पलायन
बता दें कि बीते मंगलवार को भी गांव बसंतपुर और खड़कपुर गांव में जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. हजारों लोगों ने आसपास के गांवों से पलायान किया है. लोग अपना जरूरी सामान लेकर घर छोड़ने को मजबूर हैं. लेकिन ऐसे में सवाल प्रशासन पर उठता है कि वो ऐसे समय में लोगों को जरूरी मदद क्यों नहीं दे पा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details