हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने छुड़ाए लोगों के पसीने! ना AC की सर्विस हो रही और ना कूलर ठीक कराने के लिए मिल रहा मैकेनिक - फरीदाबाद लॉकडाउन एसी कूलर रिपेयर परेशानी

आम दिनों में किचन का नल खराब होने पर या एसी और कूलर खराब होने पर प्लंबर और मैकेनिक आसानी से मिल जाते थे, लेकिन हरियाणा में लॉकडाउन की वजह से प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और मैकेनिक ढूंढना किसी चुनौती से कम नहीं है. आम जरूरत के कामों के लिए भी लोगों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

plumbers unavailable lockdown faridabad
लॉकडाउन ने छुड़ाए लोगों के पसीने! ना AC की सर्विस हो रही और ना कूलर ठीक कराने के लिए मिल रहा मैकेनिक

By

Published : May 23, 2021, 9:00 PM IST

फरीदाबाद: आज के युग में इंसान इलेक्ट्रॉनिक सामान से घिरा हुआ है. घर में सुविधा का कोई ऐसा सामान नहीं है जो बिजली के बिना चल सके. गर्मियों के इस मौसम में लोग अपने घरों के बिजली के उपकरणों जैसे कूलर, एसी सहित दूसरे सामानों की सर्विस करा लेते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन लग जाने के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. सर्विस तो छोड़िए बिजली के उपकरण खराब होने पर भी उसे ठीक करने वाला मैकेनिक भी उन्हें नहीं मिल रहा है.

ढूंढने पर भी नहीं मिल रहे प्लंबर और मैकेनिक

हरियाणा सरकार की ओर से लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं की छूट भले ही दी गई है. बावजूद इसके भी लोगों को इन सेवाओं से संबंधित कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं. कर्मचारी ना मिलने के कारण घर में छोटे बच्चों को गर्मी की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही हैं. ज्यादातर बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही है, लेकिन कई बार इंटरनेट खराब होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.

लॉकडाउन ने छुड़ाए लोगों के पसीने! ना AC की सर्विस हो रही और ना कूलर ठीक कराने के लिए मिल रहा मैकेनिक

ये भी पढ़िए:कोरोना वैक्सीन लगने पर बुखार और सिर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कौन सी दवाई होती है असरदार

अगर किसी तरह से पुलिस से छुपते-छुपाते इस सेवाओं से जुड़े कर्मचारी घर पहुंच भी जाते हैं तो वो उपकरण ठीक करने का ज्यादा चार्ज ले रहे हैं. पहले एक एसी की सर्विस के लिए 500 रुपये से लेकर 600 रुपये तक चार्ज की जाते थे. वहीं अब 800 रुपये से लेकर 10 हजार तक चार्ज किया जा रहा. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि दुकानें बंद हैं और घर आने के लिए पंल्बर, इलेक्ट्रीशियर और मैकेनिक तैयार नहीं हैं.

गर्मियों में लॉकडाउन ने छुटाए पसीने!

स्थानीय निवासी सुरेश ने बताया कि उनका एसी काफी दिनों से खराब है, लेकिन उन्हें कोई एसी ठीक करने वाला नहीं मिल रहा है. जिस वजह से वो इस गर्मी में बिना एसी के रहने को मजबूर हो गए हैं.

वहीं एक दूसरे निवासी विनोद बंसल ने कहा कि लॉकडाउन ने उनकी परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ा दी है. गर्मी के मौसम में बिजली के उपकरणों को सर्विस कराने की जरूरत पड़ती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़िए:ये पांच पौधे मजबूत करेंगे आपकी इम्यूनिटी, डॉक्टर से जानिए कैसे करना है इनका सेवन

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details