फरीदाबाद:शनिवार को 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का शुभारंभ (International Surajkund Fair) हो गया है. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया था. जिसके बाद से सूरजकुंड मेले में भारी तादाद में पर्यटक यहां पहुंच रहे है और मेले का आनंद उठा रहे है. बता दें कि सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला बुनकरों, शिल्पकारों तथा कलाकारों को मंच प्रदान करता है. इससे उन्हें अपनी प्रतिभा को तराशने एवं आजीविका कमाने मदद मिलेगी. साथ ही यह मेला कला, संगीत एवं सभ्यता का संगम है.
सूरजकुंड मेले में आए लोगों ने बताया कि उन्हें काफी लंबे इंतजार के बाद मेला देखने का मौका मिला है और इसका वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लोगों ने कहा कि सूरजकुंड का मेला (Surajkund Handicraft Fair) पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है, क्योंकि यहां पर एक ही मेला परिसर में विभिन्न देशों की संस्कृति देखने को मिलती है. देश के बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो दूसरे देशों में नहीं जा सकते, लेकिन सूरजकुंड मेले में आने के बाद यहां पर वह दूसरे देशों की संस्कृति और उनकी विशेषताओं के बारे में जान सकते हैं.