फरीदाबाद: सरकार ने कोरोना के चलते लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी थी. जिन्हें अभी तक पूरी तरह से बहाल नहीं किया गया है. जिसके चलते रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे स्टेशन पर घंटों इंतजार करने के बाद भी यात्रियों को समय से ट्रेनों का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने सरकार से जल्द से जल्द सभी लोकल ट्रेनों को पूरी संख्या में बहाल करने की अपील (Faridabad railway Passengers appeal to government) की है.
लोकल ट्रेनों के पूरी तरह से ना चलने के कारण लोगों को ट्रेन से सफर करने में काफी दिक्कत आ रही है. लोकल ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण लोगों को कई-कई घंटे इंतजार करने के बाद ट्रेन मिल रही है. दिल्ली से फरीदाबाद और पलवल के लिए चलने वाली लोकल ट्रेनों में रोजाना हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं. इन्हीं लोकल ट्रेनों की मदद से यह लोग अपने रोजमर्रा के काम निपटा आते हैं और नौकरी के लिए आते-जाते हैं. ऐसे में पूरी तरह से लोकल ट्रेनों के ना चलने से लोगों को आने-जाने में तो दिक्कत हो ही रही है, साथ ही उनको आर्थिक तौर से भी नुकसान हो रहा है.