फरीदाबाद: फरीदाबाद में सोमवार को अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के सरकारी कार्यालय (Education Department office Faridabad) पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल अभिभावकों ने ये प्रदर्शन निजी स्कूल संचालकों द्वारा धारा 134ए के तहत दाखिला नहीं लिए जाने को लेकर किया. अभिभावकों ने कहा कि पूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद भी उनके बच्चों का दाखिला नहीं किया जा रहा है.
फरीदाबाद में निजी स्कूल संचालकों द्वारा धारा 134ए के तहत किए जाने वाले दाखिले में धांधली को लेकर सैकड़ों अभिभावकों ने शिक्षा विभाग कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन (parents protest in Faridabad) किया. शिक्षा विभाग के सरकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों ने कहा कि 134ए के तहत उनके बच्चों के दाखिले निजी स्कूलों में होने हैं. पूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद भी उनके बच्चे का दाखिला नहीं हो रहा है. अभिभावकों ने बताया कि वे लगातार स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं और सरकारी अधिकारियों के सामने फरियाद लगा रहे हैं, लेकिन ना तो कोई स्कूल संचालक उनकी सुन रहा है और ना ही कोई सरकारी अधिकारी सुन रहा है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों का बड़ा एलान, नहीं करेंगे 134ए के तहत दाखिले
ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले अभिभावक गुलशन कुमार ने बताया कि 134ए के तहत होने वाले दाखिले में रिजल्ट 16 दिसंबर को आ गया था, लेकिन उसके बाद वो लगातार स्कूल के चक्कर काट रहे हैं. सेलेक्शन होने के बावजूद उनके बच्चों का दाखिला नहीं हो पा रहा है. इतना ही नहीं हमें निजी स्कूल संचालक स्कूल के अंदर तक नहीं आने दे रहे हैं. पिछले 1 साल से उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी तरह ही दूसरे अभिभावक भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन (Haryana Private School Welfare Association) ने निर्णय लिया है कि जब तक शिक्षा विभाग उनकी बकाया राशि जमा नहीं कराती तब तक 134ए के तहत दाखिले (haryana 134a admission) नहीं किए जाएंगे. प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने बीते शुक्रवार को भिवानी में कहा था कि एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी कि मीटिंग में प्रदेश स्तर पर ये निर्णय लिया है कि जब तक शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों की पिछले वर्षों की बकाया राशि जारी नहीं करता तब तक हरियाणा में कोई भी प्राइवेट स्कूल वर्तमान सत्र में 134 ए के तहत दाखिले नहीं करेगा.