फरीदाबाद: पाली क्रेशर जोन (Pali Crusher Zone) में तीन से चार बदमाशों ने बंदूक के दम पर मुंशी से 1 एक लाख 27 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया. लूट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद (Pali Crusher Zone Loot CCTV) हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. क्रेशर जोन में काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की. जाते-जाते बदमाश सीसीटीवी तोड़कर फरार हो गए.
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. उसमें तीन से चार बदमाश क्रेशर जोन के ऑफिस में लूटपाट करते नजर आ रहे हैं. लुटेरों के हाथ में बंदूक भी दिखाई दे रही हैं. कुछ लोग फर्श पर भी बैठे दिखाई दे रहे हैं. शायद वो पाली क्रेशर (Pali Crusher Zone Faridabad) में काम करने वाले कर्मचारी होंगे. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए.