हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह की इस बेटी से पाकिस्तानी क्रिकेटर करेगा निकाह, दुबई में होगी शादी - नूंह

भारत की टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के बाद अब देश की एक और बेटी पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने जा रही है. खबरों की माने तो दोनों की शादी 20 अगस्‍त को होगी.

नूंह की बेटी करेगी पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी

By

Published : Jul 31, 2019, 8:25 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 8:38 PM IST

फरीदाबादःपाकिस्तानी क्रिकेटर हसन जल्द एक भारतीय लड़की के साथ निकाह पढ़ने वाले हैं. खबरों की माने तो क्रिकेटर हसन अली की शादी हरियाणा के नूंह की रहने वाली शामिया आरजू से 20 अगस्त को दुबई में होगी.

दुबई में होगी शादी
शामिया आरजू एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर है. नूंह के चंदैनी गांव की रहने वाली शामिया आरजू इसी 20 अगस्त को पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. दोनों की शादी अगले महीने दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में होगी.

नूंह की बेटी करेगी पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी, देखें वीडियो

फरीदाबाद में रहता है परिवार
बता दें कि शामिया आरजू ने फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. शामिया आरजू पिछले तीन साल से दुबई में हैं. शामिया आरजू के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद पर तैनात रहे हैं. फिलहाल, वे भी फरीदाबाद में रहते हैं.

हसन अली ने कहा अभी तय नहीं तारीख

वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने ट्वीट किया है कि अभी तक शादी की तारीख तय नहीं है. दोनों परिवारों के लोगों को अभी मिलना है और इस पर फैसला लेना है. जल्द ही इस बारे में सार्वजनिक घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Jul 31, 2019, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details