फरीदाबाद: 35वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले (Surajkund International Crafts Mela 2022) में जहां एक तरफ शिल्पकार व कलाकार अपनी कलाकृतियों से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. वहीं इस बार पेंटिंग गुरु शिल्पकार गोपाल प्रसाद शर्मा की स्टाल सभी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. गोपाल प्रसाद शर्मा (Painting Guru Gopal Prasad Sharma) मिनिएचर पेंटिग्स के उस्ताद माने जाते हैं. वे जयपुर के रहने वाले हैं. उनकी बनाई पेंटिंग्स कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं.
ईटीवी भारत से पेंटर गोपाल प्रसाद शर्मा ने बताया कि मिनिएचर पेंटिंग (Miniature paintings in Surajkund Mela) के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2018 में अवार्ड से भी नवाजा है. वो हिस्टोरिक पेंटिंग्स तैयार करते हैं. इसके साथ ही गोपाल प्रसाद शर्मा ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हुए है. पेंटर गोपाल प्रसाद शर्मा ने सबसे छोटे चित्र राई के दाने पर बनाए हैं. इन एक एमएम के चित्रों में महात्मा गांधी, महाराणा प्रताप, मदर टेरेसा जैसी महान हस्तियों के चित्र शामिल हैं.