फरीदाबाद: हरियाणा बीजेपी का अध्यक्ष बनने के बाद ओम प्रकाश धनखड़ शनिवार को पहली बार फरीदाबाद पहुंचे. ओपी धनखड़ ने फरीदाबाद में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. बढ़ते तेल के दामों को लेकर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि ये अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है.
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ के मुताबिक कोरोना काल में सब कुछ ठहर गया था, लेकिन कुछ चीजें हैं जिनके ऊपर अर्थव्यवस्था का दायित्व होता है. अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि अब इनकी कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ी हुई हैं.
अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम- ओपी धनखड़ फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में नकली किसान भक्त है और राहुल गांधी को फसलों की पहचान तक नहीं है. कांग्रेस पर तल्ख टिप्पणी करते हुए धनखड़ ने कहा कि ये लोग सिंघु बॉर्डर पर न्यू ईयर बनाने वालों में से हैं.
ये भी पढ़ें- किरण चौधरी ने बजट सत्र को लेकर बनाई रणनीति, इन मुद्दों पर सरकार से मांगेगी जवाब
प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद ओपी धनखड़ पहली बार फरीदाबाद पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली साथ ही जिन राज्यों में चुनाव है वहां पर ड्यूटी निर्धारित करने से लेकर 6 मार्च को बीजेपी के स्थापना दिवस का गुरु मंत्र दिया.