फरीदाबाद:आजकल के आधुनिक दौर में मैट्रिमोनियल साइट पर अपना जीवन साथी तलाशना बहुत से लोगों का एक माध्यम है. इस तरीके से जीवन साथी को ढूंढना सुगम भी है. लेकिन अधूरी जानकारी से मैट्रिमोनियल साइट पर जीवन साथी की तलाश लोगों के लिए आपत्ति भी बन जाती है. कुछ लोग मैट्रिमोनियल साइट पर झूठे प्रोफाइल बनाकर लोगो को शादी का झूठा झांसा देकर इसकी एवज में अलग-अलग बहाने बनाकर लोगो से पैसे ऐंठते हैं. ऐसे ही लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के 3 सदस्यों को साइबर अपराध थाना सेंट्रल ने गिरफ्तार किया है.
फरीदाबाद डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी में Chinaeweze एंथोनी ओबियोरा, ओबिन्ना यूजीन ओरलुमा व एक भारतीय आरोपी राहुल नारंग शामिल है. आरोपी Chinaeweze एंथोनी ओबियोरा व ओबिन्ना यूजीन ओरलुमा नाइजीरियन है. सभी आरोपी फिलहाल दिल्ली में रह रहे थे. इसी तरह आरोपियो ने मैट्रीमोनियल साईट पर शादी का झांसा देकर फरीदाबाद की निवासी एक महिला से 10 लाख 52 हजार रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिये.
पीड़ित महिला की मुलाकात आरोपी आभट वर्मा से Bharat Matrimony Site नामक मेट्रोमोनियल साइट पर हुई थी. जहां पर आरोपी ने अपने आपको लंदन का रहने वाला बताया. जिसके बाद इन दोनों ने दोस्ती कर ली. तथा उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. इसके बाद आरोपी ने मिलने के लिए मुंबई भारत आने की बात कही. थोड़े समय बाद आरोपी लड़के ने पीड़ित महिला को फोन करके बताया कि 10 जनवरी 2023 को मुंबई में आपसे मिलने आ रहा हूं.
उसके बाद अगले दिन पिड़ित महिला के पास कई अलग-अलग नंबरों से कस्टम, इनकम टैक्स, मनी लॉन्ड्रिंग और मनी ट्रांसफर अधिकारी बनकर फोन आने लगे और फ्रॉड कर्ता ने कहा कि मुझे कस्टम अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है. क्योंकि मेरे पास कुछ ज्वेलरी व लंदन करंसी है. आप जब तक मुझे 05 लाख रुपए नहीं भेजेंगे तब तक मुझे कस्टम, इनकम टैक्स, मनी लॉन्ड्रिंग और मनी ट्रांसफर अधिकारियों द्वारा क्लीयरेंस नही मिलेगा.