हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: जब प्याज के दाम रुलाने लगे, तो लोग खाने लगे सेब

प्याज के बढ़े दामों से घरेलू बजट डगमगा गया है. पिछले 15 दिनों में प्याज की कीमतों में लगभग तीन गुना बढ़ोतरी हो गई है. दो सप्ताह पहले तक बाजार में प्याज के भाव 30 रुपये प्रति किलो थे, जो अब 50 से 80 रुपये तक पहुंच गए हैं.

प्याज

By

Published : Sep 24, 2019, 6:18 PM IST

फरीदाबाद:कटने के बाद रूलाने वाली प्याज अब बिन कटे साबूत ही अपने महंगे तेवरों से लोगों को रूला रही है. सेब से भी महंगी हुई प्याज ने आम आदमी की रसोई से दूरियां बना ली है. मंडी से लोग अब प्याज के दाम पूछकर सेब खरीद रहे हैं, क्योंकि प्याज का दाम करीब 60 से 70 रूपये/किलोग्राम है तो वहीं सेब 40-50 रूपये/किलोग्राम में मिल रही है.

प्याज की जगह लोग सेब खाने लगे
जब इस बार में आम लोगों से बात की गई तो लोगों का कहना है कि जो लोग एक बार में 2-2 किलोग्राम प्याज खरीदने आते थे वो आज आधा किलो या पाव भर प्याज लेकर ही घर लौट रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्याज खाने से अच्छा है कि हम सेब खाएं जो फायदा भी करेगा. वहीं प्याज के थोक विक्रेताओं की माने तो बरसात के चलते प्याज की फसल खराब हो गई है, जिसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

हरियाणा में अधिकांश प्याज की आपूर्ति महाराष्ट्र से होती है. महाराष्ट्र में मौसम खराब होने की वजह से आपूर्ति प्रभावित हुई है. इससे प्याज के भाव बढ़े हैं. एक महीने तक संभावित है कि प्याज दाम कम हो जाएं, क्योंकि अलवर, गोवा आदि में किसानों द्वारा प्याज की दूसरी किस्म लगाई गई है, जो एक महीने तक में तैयार होकर बाजार में आ जाएगी. इससे प्याज के रेट में कमी होगी.

हरियाणा में बेतहाशा बढ़े प्याज के दाम, देखें वीडियो

अन्य सब्जियों के भाव में ज्यादा नहीं आई तेजी
बेशक प्याज के भाव 60 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गए हो, लेकिन अन्य सब्जियों के भाव में ज्यादा तेजी नहीं आई है. लौकी का भाव 20 रुपये, आलू 15 से 20 रुपये, टमाटर 25 रुपये, भिंडी 20 रुपये, करेला 30 रुपये किलोग्राम तक बिक रहे हैं. फलों में केला 40 रुपये दर्जन तो सेब का भाव 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- रोहतक: रसोई से गायब हुआ प्याज, मंडी में भी नहीं आ रहे ग्राहक

ABOUT THE AUTHOR

...view details