फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद सीट से आजाद उम्मीदवार बॉबा कटारिया ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में बॉबी कटारिया ने पत्रकतारों को बताया कि फरीदाबाद में होने वाली जनसभा सबसे अलग होगी क्योंकि इस जनसभा में जो मंच बनेगा वह आम आदमी के लिए बनेगा .उस मंच पर कोई वीआईपी नहीं बैठेगा बल्कि एक आम आदमी उस मंच पर बैठेगा.
फरीदाबाद से आजाद उम्मीदवार बॉबी कटारिया से ईटीवी भारत की बातचीत - boby kataria
फरीदाबाद से आजाद उम्मीदवार बॉबी कटारिया 5 मई को एक जनसभा का आयोजन करेंगे. बुधवार को इसकी जानकारी उन्होंने प्रेस वार्ता कर दी. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि आज चुनाव प्रचार के लिए उनका परिवार भी उनके साथ आया है और चुनाव प्रचार में वह भी उनका साथ दे रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने फरीदाबाद को फकीराबाद बनाने का काम किया है. अब जनता एक नए चेहरे को यहां से लाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने नेशनल हाईवे पर एक रोड शो के लिए परमिशन मांगी थी, लेकिन उनको परमिशन नहीं दी गई. जिसके बाद उन्होंने यह जनसभा करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस जनसभा का न्योता वो किसी को जाकर नहीं बल्कि ऑनलाइन सोशल साइट्स के जरिए देंगे और उसी के जरिए लोग उनकी जनसभा में पहुंचेंगे.