हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ETV भारत की मंत्री विपुल गोयल खास बातचीत, बोले- नारे लगाने वाले कांग्रेसी हैं - कांग्रेसी

ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कृष्ण पाल गुर्जर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों को कांग्रेसी कहा.

विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री

By

Published : Apr 6, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 4:03 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मौजूदा सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को कांग्रेसी बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हरियाणा के पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने लोकसभा चुनावों को लेकर कहा हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 10 सीटों पर विजय का झंडा लहराए गई.

विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री

वहीं जब उनसे पूछा गया कि फरीदाबाद में मौजूदा सांसद के खिलाफ जो विरोध हो रहा है मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी की है, वह लोग कांग्रेसी है. इससे जाहिर है कि विपुल गोयल भारतीय जनता पार्टी के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर के साथ खड़े हो गए हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले काफी समय से दोनों के बीच काफी दूरी बन चुकी थी और कई कार्यक्रमों में बहस के वीडियो तक वायरल हुए हैं. वहीं टिकटों की घोषणा पर बोलते हुए विपुल गोयल ने कहा 10 अप्रैल या फिर उससे पहले हरियाणा में उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details