फरीदाबाद: हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना आज पूरे देश के लिए वरदान साबित हो रही है. रोजगार के लिए अपना गांव व प्रदेश छोड़कर दूसरी जगह जाने वाले लाखों लोग आज हरियाणा व देश के अन्य हिस्सों में योजना का लाभ ले रहे हैं. फरीदाबाद जिले में ही दूसरे प्रदेशों से आकर रोजगार करने वाले 4619 लोगों ने जनवरी में राशन लिया था और अब अक्टूबर में 9831 लोगों ने अक्टूबर महीने में इस योजना का लाभ लिया है.
शुक्रवार को फरीदाबाद सेक्टर-16 स्थित गुर्जर भवन में राज्यमंत्री अनूप धानक ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के हित की सबसे बड़ी योजना का 9 अगस्त 2019 में शुभारंभ किया था. इसके बाद कोविड महामारी में इस योजना ने देश के आम आदमी के हित में सबसे बड़ा काम किया. आपदा के उस दौर में इस योजना से लाखों लोगों ने लाभ लिया. उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बदलाव लाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है.
उन्होंने कहा कि राशन की पोर्टेबिलिटी एनएफएसए लाभार्थियों को और अधिक आत्मनिर्भर बना रही है. आज बहुत की कम समय में इसे देशभर के सभी 36 राज्यों व केंद्र शासित राज्यों में लागू किया जा चुका है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एनएफएसए लाभार्थियों जिनमें विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों को दावा करने की अनुमति देता है. इस योजना में घर पर उनके परिवार के सदस्य यदि हैं, तो वो एक ही राशन कार्ड पर शेष अनाज राशि का दावा कर सकता है.
कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मुकुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना प्रत्येक देशवासी के लिए सबसे बेहतरीन योजना है. उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अब आपको रोजगार के लिए कहीं भी जाना हो, आपको हर जगह समय से सरकार की योजना का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में निदेशक खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार सुनील सचदेवा ने भारत सरकार द्वारा इस योजना को लेकर उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- गुरनाम चढूनी अगर राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए तो लोगों का कितना मिलेगा समर्थन? जाने किसानों की राय