हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

KGP एक्सप्रेसवे पर वाहन चालक ने कांवड़ियों को 1 KM तक घसीटा, हादसे में 1 की मौत, 6 घायल

कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हो गया. सोमवार रात एक अज्ञात वाहन चालक ने कांवड़ियों को कुचल दिया. जिसमें, 6 कांवड़िए गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जबकि, एक की दर्दनाक मौत हो गई. खबर है कि वाहन चालक ने कांवड़ियों को करीब एक किमी तक घसीटा और मौके से फरार हो गया. (Accident on KGP Expressway Faridabad)

Accident on KGP Expressway Faridabad
केजीपी एक्सप्रेसवे फरीदाबाद पर हादस

By

Published : Jul 11, 2023, 3:46 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बीती रात को कुंडली-गाजियबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों को पीछे से आए एक अज्ञात कैंटर ने टक्कर मार दी. हादसे में 7 कांवड़िये घायल हो गए, जिनमें से एक कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक नूंह के इंद्री का शैलेंद्र (16) बताया जा रहा है. एक कांवड़िए को वाहन बहुत दूर तक घसीटता हुआ ले गया. इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Panipat: तेज रफ्तार कार की टक्कर से कांवड़िए की मौत, हरिद्वार से जल लेकर फतेहाबाद जा रहा था

मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि इंद्री (नूंह) से एक कैंटर में 27 कांवड़िये और चालक व परिचालक समेत खाना बनाने वाले करीब 37 लोग हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए निकले थे. उनका कैंटर केजीपी पर मौजपुर टोल के आगे पहुंचा, तो बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए वे गाड़ी को रोककर उस पर तिरपाल बांधने लगे. कैंटर पर तिरपाल बांधने के लिए ही 7 युवक नीचे उतरे थे. इनमें संजय, राहुल,शैलेंद्र, विनोद, भारत, विनोद, भालू मौजूद थे.

बताया जा रहा है कि इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी. इसमें शैलेंद्र की चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिली है कि, वाहन चालक राहुल को दूर तक घसीटते हुए ले गया. जिसके बाद बाकी लोगों ने राहुल की खोजबीन की तो वो 1 किलोमीटर दूर पड़ा मिला. वहीं, इस हादसे में 6 कांवड़िए घायल भी बताए जा रहे हैं. सभी घायलों का फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. यहां पर दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

फिलहाल इस मामले में पुलिस का कहना है कि 6 घायलों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है. मृतक शैलेंद्र के शव का पोस्टमार्टम फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल की मोर्चरी में कराया जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. -हरकेश, जांच अधिकारी

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत, गुरुग्राम में दोस्त का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details