फरीदाबाद: फरीदाबाद में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला में भी धोखाधड़ी कर आरोपी ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया है. आरोपी पिछले दो सालों में इस धोखाधड़ी और कर ठगी की 6 वारदातों को अंजाम दिया है. साथ ही अभी तक बुजुर्गों को 8.50 लाख रुपये से अधिक का चूना भी लगा चुका है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फकीरचंद उर्फ संजय उर्फ बबलू है जो पलवल का रहने वाला है और इससे पहले वह फरीदाबाद के कोतवाली एरिया में रहता था. आरोपी की उम्र 52 वर्ष है. उन्होंने बताया कि आरोपी के आज कोर्ट में पेशी की गई.
जून 2022 में फरीदाबाद के कोतवाली थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. एनआईटी एरिया के रहने वाले बुजुर्ग नरेंद्रनाथ ने बताया कि उन्हें जमीन की रजिस्ट्री करवानी थी. उनके पास 2.50 लाख रुपये थे और उन्हें तीन लाख रुपये की और आवश्यकता थी. बाकी के पैसे निकलवाने के लिए वह अपने घर से अपने पास रखे ढाई लाख रुपये और दो चेक लेकर पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे.
उन्होंने बताया कि बैंक में पहुंचकर उन्होंने पैसों का बैग पास में रखे एक मेज पर रख दिया और पैसे निकलाने के लिए फॉर्म भरने लगे. फार्म भरने के बाद उन्होंने देखा तो उनका पैसों से भरा बैग गायब था. पीड़ित की शिकायत पर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने बैंक में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू की.
पुलिस जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 11 जनवरी को सूचना के आधार पर आरोपी को बाटा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी एक शातिर ठग है. वह बैंक में जाने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों को अपना निशाना बनाता है.