हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बुजुर्ग के साथ बैंक में धोखाधड़ी, पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार - Faridabad crime news

फरीदाबाद में बुजुर्ग के साथ बैंक में धोखाधड़ी हुई (fraud case in faridabad) है. आरोपी ने बुजुर्ग से लाखों रुपये ठगी कर फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने दो लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

Old man victim of fraud in Faridabad
फरीदाबाद में बुजुर्ग के साथ बैंक में धोखाधड़ी

By

Published : Jan 19, 2023, 8:24 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला में भी धोखाधड़ी कर आरोपी ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया है. आरोपी पिछले दो सालों में इस धोखाधड़ी और कर ठगी की 6 वारदातों को अंजाम दिया है. साथ ही अभी तक बुजुर्गों को 8.50 लाख रुपये से अधिक का चूना भी लगा चुका है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम फकीरचंद उर्फ संजय उर्फ बबलू है जो पलवल का रहने वाला है और इससे पहले वह फरीदाबाद के कोतवाली एरिया में रहता था. आरोपी की उम्र 52 वर्ष है. उन्होंने बताया कि आरोपी के आज कोर्ट में पेशी की गई.

जून 2022 में फरीदाबाद के कोतवाली थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. एनआईटी एरिया के रहने वाले बुजुर्ग नरेंद्रनाथ ने बताया कि उन्हें जमीन की रजिस्ट्री करवानी थी. उनके पास 2.50 लाख रुपये थे और उन्हें तीन लाख रुपये की और आवश्यकता थी. बाकी के पैसे निकलवाने के लिए वह अपने घर से अपने पास रखे ढाई लाख रुपये और दो चेक लेकर पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे.

उन्होंने बताया कि बैंक में पहुंचकर उन्होंने पैसों का बैग पास में रखे एक मेज पर रख दिया और पैसे निकलाने के लिए फॉर्म भरने लगे. फार्म भरने के बाद उन्होंने देखा तो उनका पैसों से भरा बैग गायब था. पीड़ित की शिकायत पर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने बैंक में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू की.

पुलिस जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए 11 जनवरी को सूचना के आधार पर आरोपी को बाटा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी एक शातिर ठग है. वह बैंक में जाने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों को अपना निशाना बनाता है.

यह भी पढ़ें-अंबाला में साइबर ठगी के नए पैंतरे आजमा रहे ठग, रजिस्ट्री कराने वालों को बना रहे निशाना

आरोपी के खिलाफ इससे पहले ठगी की वारदात को अंजाम देने के मामले पर फरीदाबाद में 6 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें पांच मुकदमे कोतवाली और एक मुकदमा सिटी बल्लभगढ़ थाने का शामिल है. आरोपी ने इन 6 मुकदमों में करीब 8.50 लाख रुपये से अधिक पैसे की धोखाधड़ी की. पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने ठगी की यह वारदात पिछले 2 वर्षों से अंजाम दी रहे हैं. आरोपी के कब्जे से 6 मुकदमों में 2 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी जुआ खेलने का आदी है और जुए की लत के चलते ही वह इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी बैंक के बाहर रेकी करता है और जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति अकेला बैंक में पैसे लेने या जमा करवाने जाता है तो उनकी मदद के नाम पर वह उनसे बातचीत करना शुरू करता है.

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी करीब आठ-दस वर्ष पूर्व इसी प्रकार के एक मुकदमे में जेल की सजा काट चुका है. आरोपी इससे पहले जब कोतवाली एरिया में रहता था तो लोगों को इसके ठगी के बारे में पता चल चुका था इसलिए वह फरीदाबाद छोड़कर पलवल रहने लगा था. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details