फरीदाबाद: अरावली पहाड़ियों में चल रहे सूरजकुंड मेले में ओडिशा के भुवनेश्वर जिले से प्रमोद महाराणा पत्थरों पर कलाकृति करके अपनी हस्त शिल्पकला को लेकर पहुंचे हैं. जो लोगों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
4 पीढ़ियों की विरासत को संभाले हुए शिल्पकार प्रमोद महाराणा ने बताया कि पत्थरों पर कलाकृति करने के लिए उनके पिताजी और दादाजी को राज्य स्तरीय अवॉर्ड, राष्ट्रीय स्तरीय अवॉर्ड, शिल्पगुरू और फिर 2018 में पदमश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. उच्च कोटि के शिल्पकारों के घर में पैदा हुए प्रमोद ने भी 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद पत्थरों पर कलाकृति करना सीखा है. इस बार वो मेले में 1 हजार से लेकर 2.5 लाख तक की मूर्तियां लेकर पहुंचे हैं, जिन्हें ओडिसा के सर्फन टाईप मार्बल के पत्थर पर बनाया गया है.