हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाने के मामले में SIT का गठन, ACP अमन यादव करेंगे लीड

Bittu Bajrangi Brother Attacked Update: फरीदाबाद में गौरक्षा बरजंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. अब इस मामले में पुलिस ने SIT बना दी है.इस एसआईटी के पूरे कामकाज को एसीपी क्राइम अमन यादव देखेंगे.

Bittu Bajrangi brother attacked Update
Bittu Bajrangi brother attacked Update

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 5:02 PM IST

बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाने के मामले में SIT का गठन

फरीदाबाद:हरियाणा में गौ रक्षक बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई को जलाने की कोशिश हुई थी. अब इस मामले में SIT का गठन कर दिया गया है. एसीपी क्राइम अमन यादव एसआईटी के कामकाज को देखेंगे. इस मामले में जांच को तेज किया जा रहा है. 13-14 दिसंबर की रात को बिट्टू के भाई महेश को पर्वतीय कॉलोनी में जलाने की कोशिश हुई थी.

DCP अमित यशवर्धन ने दी जानकारी: DCP एनआईटी अमित यशवर्धन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें काम कर रही हैं. इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. टीमें साक्ष्य जुटाने में लगी हुई हैं. सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जा रहा है. पीड़ित के घर और घटना स्थल की लोकेशन पर पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है. घटना के समय जो गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं, उनकी डिटेल्स भी निकाली जा रही है. डीसीपी ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

क्या है पूरा मामला:दरअसल, बिट्टू बजरंगी का भाई महेश देर रात जब घर लौट रहा था. तो कुछ अज्ञात लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो. जैसे ही महेश ने बताया कि वह बिट्टू बजरंगी का भाई है तो बदमाशों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. महेश अधजली हालत में अपने घर पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल महेश का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है. जहां मामले में जुडिशल मजिस्ट्रेट द्वारा पीड़ित के 164 सीआरपीसी के बयान दर्ज किए गए हैं.

कौन है बिट्टू बजरंगी: पुलिस के अनुसार पीड़ित महेश का बड़ा भाई बिट्टू बजरंगी का नाम नूंह हिंसा में आया था. इस मामले में बिट्टू बजरंगी को जेल भी जाना पड़ा था. फिलहाल बिट्टू बजरंगी जेल से बाहर है. गौ रक्षा के लिए काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें:बिट्टू बजरंगी के भाई पर जानलेवा हमला,पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश, सफदरजंग अस्पताल में हो रहा इलाज

ये भी पढ़ें:Nuh Violence: नूंह हिंसा के मामले में पुलिस की धरपकड़, अब तक 3 मुठभेड़, निशाने पर आरोपियों के पैर

Last Updated : Dec 15, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details