फरीदाबाद: केंद्र सरकार ने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने इन शरणार्थियों से भारतीय नागरिकता लेने के लिए आवेदन मांगे हैं. सरकार के इस फैसले से फरीदाबाद में 13 साल पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत और कराची से पहुंचे सिख शरणार्थी (sikh refugees haryana) काफी खुश हैं.
इन शरणार्थियों का कहना है कि उनकी मांग अब पूरी होने जा रही है. केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नागरिकता संशोधन कानून के बाद अब भारतीय नागरिक (citizenship amendment act) कहलाए जाएंगे. शरणार्थियों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार (pakistan government) द्वारा उन पर तरह-तरह के जुल्म किए जाते थे. आज भी उस वक्त को याद कर इन लोगों में सिहरन पैदा हो जाती है.
ये भी पढे़ं-पाकिस्तान से भारत आए हिंदू परिवारों ने किया CAA का समर्थन, बोले- मत करो कानून का विरोध