फरीदाबाद: लोकसभा सीट पर जेजेपी और आप के संयुक्त प्रत्याशी आप प्रेदश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने ईटीवी भारत से नामाकंन के बाद बाचतीत करते हुए कहा कि चुनाव वो नहीं फरीदाबाद की जनता लड़ रही है. भाजपा के नेता फरीदाबाद को दोनों हाथों से लूट रहे हैं.
नामांकन के बाद ईटीवी भारत से नवीन जयहिंद ने की खास बातचीत - नवीन जयहिंद
लोकसभा चुनाव में हरियाणा की 10 सीटों पर नामांकन के अंतिम दिन फरीदाबाद से नवीन जयहिंद ने नामांकन किया. इस दौरान नवीन जयहिंद के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि वो देश के रहने वाले हैं और कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में जनता वोट डालकर इनसे बदला लेगी. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में चाहे कांग्रेस का राज रहा हो या फिर भाजपा और अन्य दलों का सभी ने दोनों हाथों से फरीदाबाद को लूटने का काम किया है.
एसवाईएल को लेकर पंजाब में विधानसभा चुनावों के दौरान दिए गए अरविन्द केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने बयान को ऐडिट करके पेश किया. केजरीवाल ने तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने की बाद कही थी.