फरीदाबाद:रेड जोन में आने वाले फरीदाबाद जिले की सभी सीमाएं 3 मई तक बंद थी. कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिला प्रशासन कुछ छूट दे सकता है, लेकिन फरीदाबाद प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह कोई छूट नहीं मिलने वाली है.
दरअसल, जिले की सीमाएं प्रशासन ने पहले 3 मई तक सील करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद कई तरह के कयास लगने लगे थे, लेकिन लॉकडाउन थ्री शुरू होते ही जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिले की सीमाएं अभी भी पूरी तरह से सील हैं. सिर्फ उन्हीं लोगों को इजाजत होगी, जिनके पास गृह मंत्रालय की तरफ से परमिशन होगी.
इसके अलावा प्रशासन ने साफ किया है कि जो लोग फरीदाबाद या फिर दूसरी जगह फंस गए हैं, वो पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं और प्रशासन की ओर से अनुमति मिलने के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा.