फरीदाबाद:निकिता हत्याकांड लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले को लेकर देश भर में जहां विरोध प्रदर्शन हुए हैं वहीं मामले में लव जिहाद के एंगल की चर्चा भी हो रही है. यूपी सरकार ने तो लव जिहाद को लेकर कानून बनाने का भी ऐलान कर दिया है. वहीं अब लव जिहाद को लेकर हरियाणा सरकार भी एक्शन मोड में है. हरियाणा सरकार ने लव जेहाद को रोकने के लिए कानून बनाने के संकेत दिए हैं.
इस कानून का निकिता के पिता ने भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि लव जेहाद के खिलाफ बहुत पहले ही कानून बन जाना चाहिए था. अगर ये कानून पहले बन जाते. तो शायद उनकी बेटी आज जिंदा होती. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस कानून को बना देना चाहिए. ताकि कोई और हिंदू लड़की निकिता बनने से बच जाए.
क्या कहा सरकार ने?
हरियाणा में लव जिहाद कानून बनाने को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि चूंकि बल्लभगढ़ महिला हत्या मामले को 'लव जिहाद' से जोड़ा जा रहा है, इसलिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी इस पर गौर कर रही है और कानूनी प्रावधानों पर विचार कर रही है ताकि दोषी बच न सके, और किसी निर्दोष को सजा न हो.