हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दोषियों को मिले फांसी, सरकार ने लव जिहाद कानून ना बनाकर किया निराश- निकिता के पिता - Nikita murder case court verdict update

निकिता तोमर केस में आज फैसले से पहले निकिता के पिता ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की है, वहीं प्रदेश में लव जिहाद कानून नहीं बन पाने की वजह से उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.

nikita-tomar-father-demands-capital-punishment
दोषियों को मिले फांसी, सरकार ने लव जिहाद कानून ना बनाकर किया निराश- निकिता के पिता

By

Published : Mar 24, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 1:22 PM IST

फरीदाबाद: निकिता तोमर के पिता मुकुलचंद तोमर का कहना है कि हमें पूरी उम्मीद है कि निकिता के कातिलों को फांसी की सजा होगी. उन्होंने कहा कि हमें कानून के बारे में ज्यादा नहीं पता है, लेकिन हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. अगर कातिलों को फांसी की सजा सुना दी जाएगी तो मैं विश्वास करूंगा कि सभी का बलिदान और मेहनत सफल हुई है.

'लव जिहाद कानून पर बोले निकिता के पिता'

निकिता के पिता मुकुलचंद तोमर ने कहा कि एक हिंदू लड़की को मुस्लिम परिवार में जबरदस्ती शादी करवाने के लिए मार डालना, लव जिहाद की ही बात दिखती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लव जिहाद पर कानून नहीं बना इसलिए मैं सरकार से निराश हूं. सीएम मनोहर लाल ने वादा किया था कि वो कानून बना रहे हैं, लेकिन अभी तक नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में लव जिहाद कानून बना है तो हरियाणा में क्यों नहीं बनाया गया है.

निकिता तोमर केस में आज फैसले से पहले निकिता के पिता ने पिता ने क्या कहा, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-निकिता तोमर हत्याकांड से दहल गया था पूरा देश, आज फास्ट ट्रैक कोर्ट सुनाएगी फैसला

'निकिता को मिले सम्मान'

निकिता के पिता ने कहा कि निकिता ने लव जिहाद के खिलाफ अवाज उठाई, अपना जीवन बलिदान कर दिया, उसे सरकार ने आजतक कोई सम्मान नहीं दिया. उन्होंने सरकार से विनती की कि निकिता को सम्मान दिया जाए, ताकि उसे याद रखा जाए.

निकिता के पिता मुकुलचंद तोमर ने कहा कि आरोपी परिवार काफी रसूकदार है, हालांकि अप्रत्यक्ष रूप से कई बार परिवार की तरफ से दबाव आए, लेकिन हम हारे नहीं है. उन्होंने दोबारा अपनी बात दोहराई कि वो दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हैं.

Video-आज निकिता तोमर को मिलेगा फास्ट ट्रैक कोर्ट से इंसाफ? यहां देखिए उस दिन क्या हुआ था

क्या है निकिता हत्याकांड ?

बता दें कि 26 अक्टूबर 2020 को निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब ये वारदात हुई, तब निकिता कॉलेज से अपना पेपर देकर गेट के बाहर निकली थी. इस मामले में पुलिस ने निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था.

कथित रूप से लव जिहाद का मामला होने के चलते काफी दिनों तक निकिता के इंसाफ को लेकर फरीदाबाद में जन आक्रोश भी देखने को मिला था. इस बीच सरकार की तरफ से मामले का जल्द निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ट्रांसफर कर दिया था.

ये पढ़ें-निकिता तोमर हत्याकांडः फैसले से पहले फरीदाबाद कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

Last Updated : Mar 24, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details