हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निकिता के परिवार को मिली 121 पन्नों की जजमेंट की कॉपी, फांसी के लिए ये कदम उठाएंगे वकील - निकिता तोमर परिवार जजमेंट कॉपी

निकिता के दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अब निकिता तोमर का परिवार फांसी की मांग को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर करेगा.

nikita tomar family court judgment copy
निकिता के परिवार को मिली 121 पन्नों की जजमेंट की कॉपी

By

Published : Apr 3, 2021, 4:30 PM IST

फरीदाबाद:निकिता के दोषियों, तौसीफ और रेहान को न्यायधीश सरताज बासवाना की अदालत ने उम्र कैद की सजा 26 मार्च को सुना दी थी, लेकिन उस आदेश की कॉपी अब निकिता के परिवार को मिली है, जो 121 पेज की है. अब निकिता के वकीलों का पैनल उस आदेश की कॉपी का अध्ययन करने के बाद दोनों दोषियों को फांसी की सजा के लिए हाई कोर्ट में अपील करेगा.

निकिता के परिवार के वकील एदल सिंह ने बताया कि वो और निकिता का परिवार कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं निकिता का परिवार इससे संतुष्ट नहीं है और वो फांसी की मांग को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर करेंगे.

निकिता के परिवार को मिली 121 पन्नों की जजमेंट की कॉपी

ये भी पढ़िए:कोर्ट के फैसले के बाद बोले निकिता के परिजन, दोषियों को फांसी की सजा के लिए जाएंगे हाई कोर्ट

उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे सबूत मौजूद हैं, जिससे ये पता चलता है कि सोची-समझी प्लानिंग के तहत हत्या की गई और किस तरह से लव जिहाद को लेकर परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की है और फांसी की सजा दिलाने के लिए अगर उनको सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो वो जाएंगे.

ये भी पढ़िए:निकिता के हत्यारों को उम्रकैद पर हरियाणा महिला आयोग, 'जजमेंट संतोषजनक नहीं है'

इसके आगे निकिता के परिवार के वकील ने कहा कि निकिता की हत्या से लेकर तमाम वीडियो मौजूद हैं. तमाम सबूत फाइलों में मौजूद हैं और वो इन्हीं को हाई कोर्ट में फांसी का आधार बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details