फरीदाबाद:निकिता के दोषियों, तौसीफ और रेहान को न्यायधीश सरताज बासवाना की अदालत ने उम्र कैद की सजा 26 मार्च को सुना दी थी, लेकिन उस आदेश की कॉपी अब निकिता के परिवार को मिली है, जो 121 पेज की है. अब निकिता के वकीलों का पैनल उस आदेश की कॉपी का अध्ययन करने के बाद दोनों दोषियों को फांसी की सजा के लिए हाई कोर्ट में अपील करेगा.
निकिता के परिवार के वकील एदल सिंह ने बताया कि वो और निकिता का परिवार कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं निकिता का परिवार इससे संतुष्ट नहीं है और वो फांसी की मांग को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर करेंगे.
ये भी पढ़िए:कोर्ट के फैसले के बाद बोले निकिता के परिजन, दोषियों को फांसी की सजा के लिए जाएंगे हाई कोर्ट