फरीदाबाद: नगर निगम की लापरवाही के चलते शहर में जगह-जगह फैले कूड़े-कचरे के ढेरों की एनजीटी में शिकायत करने के बाद जस्टिस प्रीतम पाल सिंह के नेतृत्व में 3 सदस्य कमेटी ने फरीदाबाद का दौरा किया. जहां उन्होंने कई जगह का दौरा कर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की समीक्षा की.
एनजीटी ने किया औचक निरीक्षण
फरीदाबाद दौरे के दौरान सबसे पहले एनजीटी की टीम सेक्टर-48 में जलभराव और कूड़े के ढेर हटाने के मामले को देखने पहुंची. हालांकि निगम द्वारा किए गए इस काम को लेकर काफी हद तक टीम संतुष्ट भी नजर आई. लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि निगम अधिकारियों को 31 मार्च तक का वक्त दिया है. यदि पूरी तरह से काम से संतुष्ट नहीं हुए तो एक बार फिर दौरा करेंगे.