हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: नगर निगम ने शहर की सफाई के लिए उठाए ये कदम - फरीदाबाद नगर निगम की सफाई योजना

फरीदाबाद में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से हो रही आम लोगों की परेशानी जल्द ही खत्म होने वाली है. नगर निगम की नवनियुक्त कमिश्नर सोनल गोयल ने शहर की सफाई के लिए कई कदम उठाए है.

faridabad nagar nigam new cleanness plan

By

Published : Sep 19, 2019, 7:06 PM IST

फरीदाबाद:शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से हो रही आम लोगों की परेशानी जल्द ही खत्म होने वाली है. नगर निगम की नवनियुक्त कमिश्नर सोनल गोयल ने इकोग्रीन कंपनी के इंडिया हेड से मुलाकात कर हालात को जल्द से जल्द से सुधारने को कहा है. इकोग्रीन चाइना बेस्ड कंपनी है और फरीदाबाद और गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी इसी कंपनी के पास है.

नगर निगम का रेवेन्यू बढ़ाने की बात कही

सोनल गोयल का कहना है कि इको ग्रीन फरीदाबाद में एक महीने के अंदर अंदर कंपनी कर्मचारी और व्हीकल्स बढ़ाएगी. इसके साथ-साथ सफाई व्यवस्था के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इसके अलावा सोनल गोयल ने पदभार संभालने के तुरंत बाद अधिकारियों की बैठक कर नगर निगम का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कहा है.

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ करेंगी कार्रवाई

निगम में आए दिन आ रही घोटाले की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश भी दिए हैं. आपको बता दें कि वर्ष 2016 में जब सोनल गोयल ने फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर का कार्यभार संभाला था, तो उस समय सफाई व्यवस्था और नगर निगम के कामकाज को दुरुस्त करने में पूरा जोर लगा दिया था.

नगर निगम ने शहर की सफाई के लिए उठाए ये कदम, देखें वीडियो

ये भी पढ़ेः- विधानसभा चुनाव आते ही बाहर आया वाड्रा लैंड डील का जिन्न, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत

उठाए कड़े कदम

सोनल गोयल को फरीदाबाद में नगर निगम कमिश्नर लगाकर सरकार ने काफी उम्मीदें जगाई है, क्योंकि फरीदाबाद शहर पिछले लगभग 20 दिन से बदहाल सफाई व्यवस्था से जूझ रहा है क्योंकि सफाई कर्मियों ने हड़ताल की हुई है. निगम कमिश्नर की माने तो उनकी प्राथमिकता शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना और सफाई व्यवस्था के कामकाज में हाथ बटाने वाली इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों से तालमेल करके शहर को सुंदर बनाना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details